JKBOSE 10th Class Hindi Solutions chapter – 13 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

JKBOSE 10th Class Hindi Solutions chapter – 13 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

JKBOSE 10th Class Hindi Solutions chapter – 13 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

Jammu & Kashmir State Board JKBOSE 10th Class Hindi Solutions

अनेक शब्दों (पदों के लिए एक शब्द (पद)

भाषा को सुन्दर, प्रभावशाली एवं सारगर्भित तथा सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि लेखक शब्दों का प्रयोग संयम के साथ करे। जिस प्रकार कम व्यय करके अधिक लाभ की वस्तु खरीदना समझदारी है, उसी प्रकार कम शब्दों के प्रयोग द्वारा विस्तृत अर्थ को व्यक्त करना अथवा ‘गागर में सागर भर देना’ अच्छे लेखन का गुण है। वाक्यांश अथवा वाक्य को एक शब्द अथवा सामासिक पद का भी रूप दिया जा सकता है। अभ्यास के लिए यहां कुछ महत्त्वपूर्ण वाक्य खंडों के लिए एक शब्द अथवा सामासिक पद दिए जा रहे हैं।
प्रश्न 1. किन्हीं दो के लिए शब्द लिखिए-
(i) जिसका आकार न हो।
(ii) जिसकी कोई संतान न हो।
(iii) जिसकी ईश्वर में विश्वास न हो।
उत्तर – (i) निराकार (ii) निःसन्तान (iii) नास्तिक ।
प्रश्न 2. किन्हीं दो के लिए एक-एक शब्द लिखिए।
(i) जो कभी बूढ़ा न हो
(ii) जो गुणहीन हो ।
(iii) जो कभी मर न सके।
उत्तर – (i) अजर (ii) निर्गुण (iii) अमर |
प्रश्न 3. किन्हीं दो के लिए एक-एक शब्द लिखिए-
जो करना कठिन हो, प्रशंसा के योग्य हो, जो धैर्यहीन हो ।
उत्तर – दुष्कर, प्रशंसनीय, अधीर ।
प्रश्न 4. किन्हीं दो के लिए एक-एक शब्द लिखो –
(i) जो मुकद्दमा करे।
(ii) जो जल में रहता हो ।
(iii) जो मांस खाता हो ।
उत्तर – (i) अभियोगी (ii) जलचर (iii) मांसाहारी ।
प्रश्न 5. एक शब्द दीजिए –
जो परिचित न हो, किसी का मज़ाक उड़ाना, जो उपकार न माने ।
उत्तर – अपरिचित, उपहास, कृतघ्न ।
प्रश्न 6. किन्हीं चार वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए-
(i) ईश्वर में विश्वास रखने वाला
(ii) वन में रहने वाला
(iii) लज्जित न होने वाला
(iv) हज़ार भुजाओं वाला
(v) नीति को जानने वाला
(vi) कभी भी न मरने वाला।
उत्तर – (i) आस्तिक (ii) वनवासी (iii) निर्लज्ज (iv) सहस्रबाहु (v) नीतिज्ञ (vi) अमर ।

Follow on Facebook page – Click Here

Google News join in – Click Here

Read More Asia News – Click Here

Read More Sports News – Click Here

Read More Crypto News – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *