JKBOSE 10th Class Hindi Solutions chapter – 1 पदबंध

JKBOSE 10th Class Hindi Solutions chapter – 1 पदबंध

JKBOSE 10th Class Hindi Solutions chapter – 1 पदबंध

Jammu & Kashmir State Board JKBOSE 10th Class Hindi Solutions

पदबंध—जब कभी एक से अधिक पद जुड़ कर एक ही व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं तब ऐसे पद-समूह को पदबंध की संज्ञा दी जाती है। पदबंध के निम्नलिखित पांच भेद हैं-
(क) संज्ञा पदबंध (ख) सर्वनाम पदबंध (ग) विशेषण पदबंध (घ) क्रिया पदबंध (ङ) क्रिया विशेषण पदबंध।
(क) जहां एक से अधिक पद संज्ञा का काम करे, वहां संज्ञा पदबंध होता है। इसकी पहचान यह है कि इसमें शीर्घ पद संज्ञा पद होता है। इसकी प्रमुख रचना रीतियां इस प्रकार हैं-
(क) विशेषण : (गुणवाची विशेषण) सभ्य पुरुष सुन्दर फूल, (संख्यावाची) तीन मकान, चार घोड़े; (परिमाणवाची) दो किलो आटा, एक लीटर दूध ; (सर्वनामिक) ये किताबें, कोई महिला ; (कृदंती) बहता हुआ पानी, थका हुआ मज़दूर; (सम्बन्धवाची) मोहन की किताब, मेरा घर, अपना बस्ता; (कर्तृव्वावाची) दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ी, बंगलूर जाने वाली गाड़ी (तुलनावाची विशेषण) युधिष्ठिर-सा सत्यवादी ।
(ख) उपाधिसूचक : नाम के पहले श्री, श्रीमान आदि, नाम के बाद जी महाराज आदि ।
(ग) समानाधिकरण सूचक: दशरथ पुत्र राम, गंगा नदी आदि ।
मैं बेचारा क्या कर सकता हूं, में पदबंध के शीर्ष में सर्वनाम मैं है, किन्तु सर्वनाम स्वयं संज्ञा के स्थान पर ही आता है। अतः संज्ञा पदबंध के भीतर ही यह उदाहरण रख दिया गया है।
उदाहरण-
जैसे— यूरोप से आए हुए प्रतिनिधियों को अशोका होटल में ठहराया गया।
अन्य उदाहरण-
  1. बराबर के कमरे में रहने वाला आदमी छत से गिर पड़ा।
  2. पुत्र के पास होने की खबर सुनकर पिता खुशी से फूला ना समाया।
  3. यह पत्र मैंने इनाम में मिले पैन से लिखा है ।
  4. उस युवक ने ठण्ड से ठिठुरते वृद्ध को कम्बल दिया।
  5. लोहे की बड़ी अलमारी से मेरा कोट निकाल लाओ ।
  6. तुम्हारी किताब लकड़ी की पुरानी तिपाई पर पड़ी है ।
  7. हवाई किले बनाने वाले युवको, असलीयत को समझो।
  8. परिश्रम करने वाले छात्र उत्तीर्ण हो जाएंगे।
उपर्युक्त वाक्यों में मोटे शब्दों में मुक्ति (छपे) अंश संज्ञा पदबंध हैं।
(ख) सर्वनाम पदबंध – जो पदबंध सर्वनाम का काम करें, उन्हें सर्वनाम पदबंध कहते हैं । –
जैसे – (i) जो लोग परिश्रम करेंगे, वे ही सफल होंगे।
(ii) मौत से टकराने वाला वह मर नहीं सकता।
अन्य उदाहरण-
(i) दीन-दुःखियों पर असाधारण दया दिखाने वाले आप सचमुच महान् हैं।
(ii) शेर की तरह दहाड़ने वाले तुम कांप क्यों रहे हो ?
(iii) बाहर से आए छात्रों में कुछ मांसाहारी हैं।
(iv) आपके मित्रों में से कोई भी समय पर न पहुंचा ।
इन वाक्यों में मोटे अक्षरों में मुद्रित अंश सर्वनाम पदबंध हैं ।
(ग) विशेषण पदबंध – जहां एक से अधिक शब्द मिलकर किसी संज्ञा की विशेषता प्रकट करें, उन्हें विशेषण पदबंध कहते हैं ।
विशेषण पदबंध के शीर्ष में विशेषण होता है, अन्य पद पर उस पर (विशेषण पर) आश्रित होते हैं। इसमें प्रमुखतया प्रविशेषण लगता है-
(क) प्रविशेषण – बहुत सुंदर, थोड़ा, नमकीन, ज्यादा मीठा, कुछ फीका फीका, जरा खट्टा-खट्टा; लगभग हज़ार, कोई एक लाख, ठीक दस ।
(ख) तुलनात्मक / सादृश्यात्मक – सिंह जैसे बलवान् व्यक्ति । हीरे से भी अधिक कठोर ।
जैसे – (i) कक्षा में एकाग्रचित होकर पाठ पढ़ने वाले छात्र अवश्य ही अच्छे अंक प्राप्त करते हैं ।
(ii) महात्मा बुद्ध के समय से चली आई ध्यान पद्धति पर दलाईलामा ने व्याख्यान दिया।
अन्य उदाहरण-
  1. बराबर के कमरे में रहने वाला आदमी छत से गिर पड़ा।
  2. मेरे कानपुर वाले मित्र ने मुझे एक सचित्र और मोटी पुस्तक भेजी।
  3. घर से भागा हुआ लड़का आज वापस घर लौट आया ।
  4. दीन-दुःखियों पर असाधारण दया दिखाने वाले आप सचमुच महान् हैं।
  5. शेर की तरह दहाड़ने वाले तुम कांप क्यों रहे हो ?
  6. मेरा मित्र बहुत नेक और ईमानदार है ।
उपर्युक्त वाक्यों में मोटे अक्षरों में छपे पद विशेषण पदबंध हैं। ये संज्ञा तथा सर्वनाम पदों की विशेषता प्रकट कर रहे हैं।
(ग) क्रिया पदबंध – जहाँ एक से अधिक पद मिलकर क्रिया का कार्य कर रहे हों, वहां क्रिया पदबंध होता है । क्रिया पदबंध के शीर्ष में क्रिया होती है। अन्य पद क्रिया पर आश्रित होते हैं। इसके दो प्रमुख भेद हैं –
(i) क्रिया विशेषणात्मक क्रिया पदबंध – यहाँ क्रिया पर क्रिया विशेषणात्मक पद या पदबंध आश्रित होता है, जैसे, धीरे-धीरे चल रहा है, तेज़ी से दौड़ रहा है। सुबह-सुबह खेलता है ।
उदाहरण
1. सुरेश धीरे-धीरे चल रहा है ।
2. बालक तेज़ी से दौड़ रहा है
3. महेश सुबह-सुबह खेलता है ।
4. छात्र गाना सुनते-सुनते पढ़ते हैं ।
(ii) अंतः केन्द्रित क्रिया पदबंध – इस में शीर्ष क्रिया पर सहायक, संयोजी और रंजक क्रियाएं आश्रित होती हैं,
जैसे –
राकेश पुस्तक पढ़ रहा है। इस वाक्य में ‘पढ़’ शीर्ष पद है तथा ‘रहा है’ आश्रित पद ।
उदाहरण-
बालक खेलता है ।
सोहन चल सकता है।
विद्यार्थी पढ़कर सो गया है ।
हम काम करना चाहते हैं ।
अन्तः केन्द्रित क्रिया पदबंध में समापिका क्रिया के साथ नकारात्मक या अवधारणात्मक निपात भी आ सकते हैं । जैसे – गिर ही पड़ा, गिर न जाए, पढ़ा भी नहीं जाता।
उदाहरण-
नरेश गिर ही पड़ा ।
देखना कहीं गिर न जाओ ।
(घ) क्रिया विशेषण पदबंध – क्रिया विशेषण के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदबंध क्रिया विशेषण पदबंध कहलाते हैं। इनमें क्रियाविशेषण शीर्ष पर रहता है। प्रायः प्रविशेषण आश्रित पद होते हैं ।
वह बहुत धीरे धीरे चला ।
आशा कोयल-सा मीठा गाती है ।
टिप्पणी – कमरे में अथवा कमरे के अन्दर पदबंध नहीं है। संज्ञा आदि को पद बनाने के लिये पर सर्ग में से आदि लगाना होता है या सम्बन्ध बोधक अव्यय के भीतर, के ऊपर, के बिना आदि लगाना होता है।
प्रश्न – निम्नलिखित वाक्यों में से पदबंध छांटिए तथा यह भी बताइए कि ये पदबंध किस प्रकार के हैं-
  1. आजकल बच्चे गाना सुनते-सुनते पढ़ते हैं।
  2. आपके मित्रों में से कोई समय पर न पहुँचा।
  3. गरीबों का शोषण करने वाले गरीबों के दुःख को क्या समझेंगे ?
  4. चोर मौका पाते ही भाग गया ।
  5. परिश्रम करने वाले छात्र उत्तीर्ण हो जाएँगे।
  6. मित्र मंडली के साथ मोहन घर पर बैठा है।
  7. कठोर परिश्रम करने वाले छात्र अवश्य उत्तीर्ण होते हैं ।
  8. मेरे बचपन का साथी संदीप डॉक्टर है।
  9. रोज़ समय पर पहुँचने वाले तुम आज कहाँ रह गए।
  10. शेर एक लम्बी ऊँची छलांग लगाकर मचान पर चढ़ गया।
  11. ऐसा व्यापक और भयंकर सूखा कभी नहीं पड़ा।
  12. उसने अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव का वर्णन करते हुए मुझे पत्र लिखा ।
  13. लकड़ी की अलमारी में पड़ी हुई पुस्तकों को दीमक लग गई ।
  14. दीन-दुःखियों पर अत्याचार करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।
  15. मोहन जल्दी ही खाना खाकर सो गया ।
  16. वह पहले से बहुत अच्छा बोला ।
  17. उस युवक ने ठंड से ठिठुरते वृद्ध को कम्बल दिया ।
  18. वह मकान इस गली के सभी मकानों से बड़ा है ।
  19. महात्मा गांधी प्रतिदिन प्रार्थना किया करते थे ।
  20. बाहर से आए मनुष्यों में कुछ शरारती तत्व भी हैं ।
  21. गीता पढ़ने वाले आप उपदेश देने के वास्तविक अधिकारी हैं ।
  22. पिछले सभी दिनों की अपेक्षा आज गरमी अधिक है।
  23. रमेश पढ़कर सो गया है ।
  24. लकड़ी के उस बड़े संदूक में मेरी किताबें रखी हैं ।
  25. शेर की तरह दहाड़ने वाले तुम, काँप क्यों रहे हो ?
  26. प्राणों की बाजी लगाने वाले इतिहास में प्रसिद्ध हो जाते हैं ।
  27. बच्चा दूध पीकर सो गया ।
  28. सेवा कार्य में लगे रहने वाले कभी फल की इच्छा नहीं करते ।
  29. गुलाब की तरह मुस्कराने वाले तुम आज उदास क्यों हो?
  30. वह पुस्तक पढ़ते-पढ़ते सो गया ।
  31. मुझ पर दया दिखाने वाले आप महान् हैं ।
  32. ठेले पर केले बेचने वाला आदमी आज नहीं आया ।
  33. आपत्तिकाल में साथ देने वाले तुम सच्चे मित्र हो ।
  34. ऑस्ट्रेलिया से आए हुए खिलाड़ी अशोका होटल में ठहरे हैं ।
  35. मेरा प्रयाग में रहने वाला मित्र कल दिल्ली जाएगा ।
  36. अपने घर से भागे हुए तुम यहाँ घूम रहे हो।
  37. परिश्रम करने वाला छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण होगा।
  38. घर से भागा हुआ लड़का आज घर वापस लौट आया ।
  39. मेरे आगरे वाले भाई ने मुझे एक सचित्र एवं सजिल्द पुस्तक दी है ।
  40. मेरे लखनऊ वाले मित्र ने मुझे एक मूल्यवान उपहार भेजा ।
  41. जो छात्र परिश्रम करेंगे, वे ही परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे ।
  42. मेरे बचपन का साथी रमेश डॉक्टर है ।
  43. कभी असत्य न बोलने वाले व्यक्ति देश का गौरव होते हैं ।

उत्तर –

(1) पदबंध – सुनते-सुनते
प्रकार – क्रियाविशेषण (अव्यय) पदबंध |
(2) पदबंध – आपके मित्रों में से ।
प्रकार – विशेषण पदबंध |
(3) पदबंध – गरीबों का शोषण करने वाले ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(4) पदबंध – मौका पाते ही ।
प्रकार – क्रियाविशेषण (अव्यय) पदबंध ।
(5) पदबंध – परिश्रम करने वाले ।
प्रकार – विशेषण पदबंध |
(6) पदबंध – मित्रमण्डली के साथ |
प्रकार – क्रियाविशेषण पदबंध |
(7) पदबंध – कठोर परिश्रम करने वाले छात्र।
प्रकार – संज्ञा पदबंध।
(8) पदबंध – मेरे बचपन का साथी संदीप ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(9) पदबंध – रोज़ समय पर पहुंचने वाले तुम ।
प्रकार – सर्वनाम पदबंध |
(10) पदबंध – एक लम्बी छलांग लगाकर ।
प्रकार – क्रियाविशेषण (अव्यय) पदबंध ।
(11)  पदबंध – ऐसा व्यापक और भयंकर ।
प्रकार – विशेषण पदबंध |
(12) पदबंध – अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव का वर्णन करते हुए।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(13) पदबंध – लकड़ी की अलमारी में पड़ी हुई पुस्तकों को ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(14) पदबंध – दीन-दुःखियों पर अत्याचार करने वालों को ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(15) पदबंध – जल्दी ही खाना खाकर ।
प्रकार – क्रियाविशेषण (अव्यय) पदबंध ।
(16) पदबंध – पहले से बहुत अच्छा ।
प्रकार – क्रियाविशेषण पदबंध ।
(17) पदबंध – ठंड से ठिठुरते ।
प्रकार – विशेषण पदबंध |
(18) पदबंध – इस गली के सभी मकानों से बड़ा ।
प्रकार – विशेषण पदबंध |
(19) पदबंध – प्रार्थना किया करते थे।
प्रकार – क्रिया पदबंध |
(20) पदबंध – बाहर से आए मनुष्यों में कुछ ।
प्रकार – सर्वनाम पदबंध |
(21) पदबंध – गीता पढ़ने वाले आप |
प्रकार – सर्वनाम पदबंध ।
(22) पदबंध – पिछले सभी दिनों की अपेक्षा ।
प्रकार – क्रियाविशेषण (अव्यय) पदबंध।
(23) पदबंध – पढ़कर सो गया है।
प्रकार – क्रिया, पदबंध ।
(24) पदबंध – लकड़ी के उस बड़े संदूक में ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध |
(25) – पदबंध – शेर की तरह दहाड़ने वाले तुम ।
प्रकार – सर्वनाम पदबंध ।
(26) पदबंध – प्राणों की बाज़ी लगाने वाले ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध |
(27) पदबंध – पीकर सो गया ।
प्रकार – क्रिया पदबंध
(28) पदबंध – सेवा कार्य में लगे रहने वाले ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(29) पदबंध – गुलाब की तरह मुस्कराने वाले तुम ।
प्रकार – सर्वनाम पदबंध |
(30) पदबंध – पढ़ते-पढ़ते सो गया ।
प्रकार – क्रिया पदबंध ।
(31) पदबंध – मुझ पर दया दिखाने वाले आप |
प्रकार – सर्वनाम पदबंध ।
(32) पदबंध – ठेले पर केले बेचने वाला आदमी ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(33) पदबंध – आपत्तिकाल में साथ देने वाले तुम ।
प्रकार – सर्वनाम पदबंध ।
(34) पदबंध – ऑस्ट्रेलिया से आए हुए खिलाड़ी |
प्रकार – संज्ञा पदबंध |
(35) पदबंध – मेरा प्रयोग में रहने वाला मित्र ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(36) पदबंध – अपने घर से भागे हुए तुम ।
प्रकार – सर्वनाम पदबंध |
(37) पदबंध – परिश्रम करने वाला ।
प्रकार – विशेषण पदबंध |
(38) पदबंध – घर से भागा हुआ ।
प्रकार – विशेषण पदबंध |
(39) पदबंध – मेरे आगरे वाले भाई ने एक सचिव, सजिल्द पुस्तक ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध ।
(40) पदबंध – मेरे लखनऊ वाले मित्र ने, एक मूल्यवान उपहार |
प्रकार – संज्ञा पदबंध |
(41) पदबंध – जो छात्र परिश्रम करेंगे वे ।
प्रकार – सर्वनाम पदबंध |
(42) पदबंध – मेरे बचपन का साथी रमेश ।
प्रकार – संज्ञा पदबंध |
(43)  पदबंध – कभी असत्य न बोलने वाले व्यक्ति |
प्रकार – संज्ञा पदबंध |

Follow on Facebook page – Click Here

Google News join in – Click Here

Read More Asia News – Click Here

Read More Sports News – Click Here

Read More Crypto News – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *