JKBOSE 9th Class Hindi Grammar Chapter 12 पद परिचय

JKBOSE 9th Class Hindi Grammar Chapter 12 पद परिचय

JKBOSE 9th Class Hindi Grammar Chapter 12 पद परिचय

Jammu & Kashmir State Board JKBOSE 9th Class Hindi Grammar

Jammu & Kashmir State Board class 9th Hindi Grammar

J&K State Board class 9 Hindi Grammar

पद परिचय— किसी वाक्य में आए संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय आदि का पृथक-पृथक् पूर्ण परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है।
प्रत्येक शब्द-भेद की व्याख्या में जो-जो वर्णन आवश्यक है, वह नीचे लिखा जाता है—
(i) संज्ञा— प्रकार, लिंग, वचन, कारक, संबंध।
(ii) सर्वनाम— प्रकार, लिंग, वाचक, वचन, संबंध।
(iii) विशेषण— प्रकार, विशेष, लिंग, वचन, संबंध।
(iv) क्रिया— प्रकार, वाच्य, अर्थ, काल, पुरुष, लिंग, वचन, प्रयोग।
(v) क्रिया विशेषण— प्रकार, विशेष्य, विकार, संबंध।
(vi) समुच्चय बोधक— प्रकार, अन्वित, शब्द, वाक्यांश अथवा वाक्य ।
(vii) संबंध बोधक— प्रकार, विकार (हो तो) संबंध ।
(viii) विस्मयादि बोधक— प्रकार, संबंध (हो तो) ।
प्रश्न- निम्नलिखित वाक्य में आए शब्दों का पद-परिचय दीजिए।
ममता की मारी माता ने अपने घायल बच्चे को तुरंत उठा लिया।
उत्तर— माता की— भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, सम्बन्धकारक इसका सम्बन्ध ‘मारी’ भूतकालिक कृदंत विशेषण से है।
मारी— भूतकालिक कृदंत विशेषण ।
माता— जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक, ‘उठा लिया’ क्रिया की कर्ता ।
तुरन्त— कालवाचक क्रिया विशेषण, ‘उठा लिया क्रिया की विशेषता बताता है।
उठा लिया— सकर्मक क्रिया, सामान्य भूतकाल, कर्तृवाच्य एकवचन, इसका स्त्रीलिंग कर्ता ‘माता’ है।
प्रश्न- निम्नलिखित वाक्य के मोटे काले शब्दों का पद-परिचय दीजिए।
(क) मैं गाय के दूध को पसन्द करता हूं।
(ख) पक्के आम बड़े मधुर होते हैं।
उत्तर— (क) मैं— पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तम पुरुष, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक, ‘पसन्द करता हूं’ क्रिया का कर्ता ।
दूध को— जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक, ‘करता हूं क्रिया का – कर्म ।
करता हूं— क्रिया, सकर्मक, सामान्य वर्तमान काल, कर्तृवाच्य, उत्तम पुरुष, एकवचन, इसका कर्म ‘मैं’ है।
(ख) पक्के— गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन इसका विशेष्य ‘आम’ है।
आम— जातिवाचक संज्ञा पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ताकारक ‘होते हैं’ क्रिया का कर्ता।
मधुर— रीतिवाचक क्रिया विशेषण होते हैं’ क्रिया की विशेषता प्रकट करता है।
प्रश्न- निम्नलिखित वाक्यों का पद-परिचय दीजिए।
(क) आह ! उपवन में सुन्दर फूल खिले हैं।
(ख) परिश्रम के बिना धन प्राप्त नहीं होता।
उत्तर— (क) आह ! विस्मयादि बोधक, हर्ष बोधक अव्यय ।
जातिवाचक संज्ञा पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक, ‘खिले हैं’ का स्थान।
सुन्दर— विशेषण पुल्लिंग, बहुवचन इसका विशेष्य ‘फूल’ हैं।
खिले हैं— क्रिया, अकर्मक, वर्तमान काल, पुल्लिंग, एकवचन, अन्य पुरुष इसका कर्ता
(ख) परिश्रम— संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, ‘बिना’ सम्बन्ध बोधक का सम्बन्धी शब्द ।
धन— संज्ञा, पुल्लिंग, कर्ता कारक, एकवचन, कर्मवाच्य वाक्य का कर्ता ।
प्राप्त— ‘होता’ क्रिया का पूरक ।
नहीं— क्रिया विशेषण रीतिवाचक, निषेधार्थक।
होता— हो धातु, क्रिया, अपूर्ण सकर्मक, सामान्य वर्तमान काल, पुल्लिंग, एकवचन, अन्य पुरुष कर्तृवाच्य, कर्माणि प्रयोग । ‘प्राप्त’ इसका पूरक । ।
प्रश्न – पद- परिचय दीजिए ।
1. अनुराग यहां आठवीं कक्षा में पढ़ता था।
2. हम बाग़ में गए पर वहां कोई आम न मिला।
3. शीत ऋतु में हिमालय का पुत्र पूर्णतया बर्फ से ढक जाता है और वहां जन-जीवन (अस्त-व्यस्त हो जाता है।
उत्तर— अनुराग— संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, ‘पढ़ता (था’ क्रिया का कर्ता ।
यहां — स्थानवाचक क्रिया विशेषण, ‘पढ़ता था’ क्रिया का स्थान निर्देश।
आठवीं— विशेषण, क्रमसूचक संख्यावाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, ‘कक्षा’ विशेष्य का विशेषण ।
कक्षा में— संज्ञा, जातिवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, अधिकरण कारक।
पढ़ता था— अकर्मक क्रिया, पढ़ धातु, अन्य पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल, निश्चयार्थ, कर्तृवाच्य, कर्तरि प्रयोग, इसका कर्ता ‘अनुराग’ है।
हम— पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तम पुरुष, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ता कारक, ‘गए’ क्रिया का कर्ता ।
बाग में— जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन अधिकरण कारक।
गए— अकर्मक क्रिया, जा धातु, उत्तम पुरुष, पुल्लिंग बहुवचन, भूतकाल निश्चयार्थ, कर्तृवाच्य, कर्तरि प्रयोग, ‘हम’ सर्वनाम इसका कर्ता है।
परन्तु— व्यधिकरण, समुच्चय बोधक, दो वाक्य को जोड़ता है।
वहां— स्थानावाचक क्रिया विशेषण।
कोई— संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, आम विशेष्य का विशेषण।
आम— जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
न— रीतिवाचक, क्रिया विशेषण।
मिला— सकर्मक क्रिया, मिल धातु, अन्य पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल, निश्चयार्थ कर्तृवाच्य, कर्मणि प्रयोग (‘हमें’ कर्ता का लोप है) इस क्रिया का कर्म ‘आम’ है।
शीत— विशेषण, गुणवाचक, ऋतु संज्ञा का विशेषण ।
ऋतु में— जातिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, एकवचन, अधिकरण कारक ।
हिमालय का— व्यक्तिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, एकवचन, सम्बन्धकारक ।
क्षेत्र— जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एक्वचन, कर्ता ‘ढक जाना’ क्रिया का कर्ता ।
पूर्णतया— रीतिवाचक क्रिया – विशेषण–’ढक जाता है’ क्रिया पद की विशेषता प्रकट कर रहा है।
बर्फ से— जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, करण कारक।
ढक जाता है— अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, निश्चयार्थ, वर्तमान काल, कर्तृवाच्य कर्तरि प्रयोग, इसका कर्ता क्षेत्र है।
और— समानाधिकरण समुच्चय बोधक।
वहां— स्थानवाचक क्रिया विशेषण ।
जन-जीवन— भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक ।
हो जाता है— क्रिया का कर्ता ।
अस्त-व्यस्त— रीतिवाचक क्रिया विशेषण हो जाता है क्रिया का क्रिया विशेषण ।
हो जाता है— अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, निश्चयार्थ, वर्तमान काल, कर्तृवाच्य, कर्तरि प्रयोग।

Follow on Facebook page – Click Here

Google News join in – Click Here

Read More Asia News – Click Here

Read More Sports News – Click Here

Read More Crypto News – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *